कुमारगंज, अयोध्या। हैरिंग्टनगंज के रेवना पूरे विंध्या पांडेय में युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 6 अक्टूबर को युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला था। जिसके दोनों हाथ बने थे। पिता के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचना के दौरान प्रकाश में आए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी इनायत नगर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्त चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। जब युवती ने देख लिया तो तीनों ने हाशिया से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
मामले में लवकुश रावत पुत्र शिव प्रसाद रावत निवासी रेवना पूरे अहिरन, दीनानाथ दूबे पुत्र मलिक लाल दूबे निवासी रेवना पूरे विश्राम दूबे, राहुल रावत पुत्र नन्हकू रावत निवासी रेवना पूरे अहिरन को धरमगंज तिराहे से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
मुकदमे में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ 302 के साथ 454, 394, 411, 120बी आईपीसी की धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
युवती की हत्या में शामिल लवकुश रावत के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उस पर तीन मुकदमे पहले भी दर्ज हैं। दीनानाथ दूबे के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रह्म दत्त पाण्डेय, उपनिरीक्षक उमेश वर्मा सहित अन्य शामिल थे।