अयोध्या। अयोध्या हनुमानगढ़ी के श्रद्धालुओं के निकास द्वार को लगभग 25 फिट चौड़ा किया जाएगा। जिससे मंदिर में दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं को आराम के साथ तेजी से बाहर निकलने में सुविधा होगी। श्रद्धालुओं के दर्शन में सहूलियत के लिए लिफ्ट भी मंदिर के पिछले हिस्से में लगाया जाएगा।
हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास की अगुवाई में पूजन कर सोमवार को इसकी शुरुआत की गई। विकास कार्य का पूजन हनुमानगढ़ी के पुरोहित आचार्य संतोष वैदिक ने कराया। पूर्व में हुई सभी अखाड़ो की बैठक में इसका निर्णय लिया गया था। हनुमानगढ़ी अखाड़ा की पंचायत में करीब दो माह पहले हनुमानगढ़ी का निकास और प्रवेश द्वार चौड़ा करने, लिफ्ट लगाने और मंदिर के गर्भगृह से सटे परिक्रमा पथ को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया था। अभी अनुमानतः प्रति मिनट हनुमानगढ़ी में 500 श्रद्धालुओं का प्रवेश होता है जबकि निकास मात्र 300 का। इससे मंदिर के मुख्य भाग में भीड़ नियंत्रण पुलिस के लिए बेहद कठिन चुनौती का होता है।
अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के अध्यक्ष महंत संजय दास ने बताया कि मंदिर का अभी निकास द्वार का चौड़ीकरण होगा। इसके साथ लिफ्ट व किले में कमरों का निर्माण भी होगा। इस मौके पर महंत राम चरन दास राम शंकर दास,नंद राम दास, महंत सत्यदेव दास बलराम दास, राजेश पहलवान, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, राजन दास, मुख्तार अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।