Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कड़ी सुरक्षा बीच आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

कड़ी सुरक्षा बीच आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

0

◆ दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 2488 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा


अयोध्या। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा स्थलों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की तैनाती की गई थी। केन्द्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा।

परीक्षा के लिए 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जहां दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 4632 अभ्यर्थियों में से 3367 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 1265 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 3409 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1223 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 72.69 प्रतिशत तथा द्वितीय पाली में 73.60 प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने एसएसपी राजकरन नैय्यर के साथ जनपद अयोध्या में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बायोमेटिक सेन्टर व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरे से की जा रही मॉनिटरिंग प्रक्रिया का भी जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अभ्यर्थियों के पेपर को देखा। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version