Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बोर्ड की बैठक कुशलता पूर्वक संपन्न,नगर वासियों को भवन निर्माण में राहत

बोर्ड की बैठक कुशलता पूर्वक संपन्न,नगर वासियों को भवन निर्माण में राहत

0

◆ कूड़ा डंपिंग की समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलेगा सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल


बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी संजय कुमार की मौजूदगी में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की बोर्ड बैठक कुशलता पूर्वक संपन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत के विकास, नालियों, कुओं की मरम्मत, कूड़ा डंपिंग की समस्या से निजात के लिए जिलाधिकारी से मिलने,नगर वासियों को भवन निर्माण के कार्य में राहत देने सहित कई प्रस्ताव भी पास किये गए। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बैठक में मौजूद सभासदों के साथ नगर पंचायत के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर पंचायत का विकास उनकी प्राथमिकता में है। नगर पंचायत स्वच्छ किछौछा स्वच्छ भारत अभियान में दिन रात तत्पर है। सफाई कर्मचारी  नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत के द्वारा बनाए गए कूड़ा डंपिंग स्थल पर कूड़ा गिरने के विरोध को देखते हुए  नगर पंचायत से कूड़ा हटाने में समस्याएं उत्पन्न हो रही है। कूड़ा ना उठने से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। बोर्ड की बैठक में कूड़ा डंपिंग स्थल की समस्या के निदान के लिए भी चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर इस का निदान करने का प्रयास करेगा। बैठक में लोगों को राहत देने के लिए सर्वे में छूटे सभी भवनों का समस्त औपचारिकता पूरी करते हुए दर्ज करने, पूर्व में 10 लाख के ऊपर भवन मानचित्र पर 1% सेस देय में राहत देते हुए उसे अब 25 लाख के ऊपर भवन मानचित्र पर 1% कर दिया गया। नगर क्षेत्र के सभी नालियों एवं कुओं की मरम्मत सहित तमाम विकास की योजनाओं की चर्चा की गई। बैठक में सभासद मीरा रानी ,ज्योति गुप्ता, सैफरूनिशा, रिजवाना निशा, हसीना परवीन, सुनीता देवी, मोनू निषाद ,मायाराम, प्रदीप कुमार, सुभाष निषाद, लालमन रावत, सूरज लाल उपाध्याय, राम जी, लिपिक अभिषेक यादव , कार्यालय सहायक राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version