जलालपुर, अंबेडकर नगर। शादी के बाद अधिक दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर घर से निकाल दी गई विवाहिता ने जलालपुर कोतवाली में पति तथा ससुराली जन के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हाल पता विकास नगर कालोनी, फरीदपुर जलालपुर में रह रही बसखारी थाना अंतर्गत कौड़ाही बाजार निवासिनी गुंजा अग्रहरी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि सुनील कुमार अग्रहरी निवासी कौड़ाही बाजार थाना बसखारी के साथ उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पांच वर्ष पूर्व हुई थी। दहेज में पीड़िता के माता-पिता और रिश्तेदार ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था शादी के दूसरे दिन से ही अतिरिक्त दान दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल बुलेट और एक लाख नगद की मांग को लेकर ससुराली जन द्वारा ताना दिया जाने लगा तथा मां बहन की भद्दी गालियों को देते हुए जान से मार डालने की नियत से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शुरू हो गई। उस समय पीड़िता सब कुछ सहती रही। सितंबर 2022 को ससुराली जनों द्वारा पीड़िता एवम पुत्री परी को लात मुक्कों से मारकर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया,तत्समय कुछ लोगों के हस्तक्षेप से पीड़िता की जान बच सकी,जिसके बाद 27 तारीख को दहेज की मांग लेकर लात,घुसा और थप्पड़ से पीटकर, आभूषण छीन कर जान से मार डालने की नियत से मां बेटी को घर से निकाल दिया गया तथा कहा गया कि यदि दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो वापस मत आना। पीड़िता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर जलालपुर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी 498 ए,323,504,506,406 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।