जलालपुर, अंबेडकर नगर। ग्राम प्रधानों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भुगतान ना होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन के बाद इस्तीफा सौंप दिया है। शुक्रवार को भियांव ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, दर्जनों प्रधानों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान कई महीने से लंबित पड़ा है। पूर्व में कराए गए कार्यों का भुगतान कुछ ग्राम प्रधानों को कर दिया गया है तथा तमाम ग्राम प्रधान अभी भी भुगतान के लिए भटक रहे हैं जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य माखनलाल निषाद धरने पर बैठ गए। खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह से प्रधान संघ अध्यक्ष ने समस्याओं से अवगत कराया प्रधान संघ ने मनरेगा अखिलेश कुमार श्रीवास्तव पर भुगतान करने को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह अनियमितता के आरोप का जांच कराने का आश्वासन दिया वही इन सब बातों से संतुष्ट ना होकर ग्राम प्रधान ने सामूहिक रूप से जिलाधिकारी के नाम इस्तीफा खंड विकास अधिकारी को सौंप दिया है। खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि इनका सामूहिक रूप से इस्तीफा मिल गया है जिस पर विचार किया जाएगा।