Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

0

◆ गिरफ्तार आरोपी पर अयोध्या, सुल्तानपुर तथा अमेठी में दर्ज हैं कुल 22 मुकदमें


अयोध्या। लूट, छिनैती तथा पुलिस मुठभेड के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को हुई लूट की घटना में यह वांछित था। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र हैदरगंज में रात्रि चेकिंग के दौरान हैदरगंज थानाध्यक्ष मो. अरशद को कोतवाली बीकापुर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल से दौरान चेकिंग बीकापुर क्षेत्र में दराबगंज में रोके जाने पर ना रुका और तेजी से बीकापुर से जाना बाजार की ओर जाने वाले रोड पर भागने लगा। सूचना हैदरगंज पुलिस की चेकिंग के दौरान पलटूवीर पुल पर एक व्यक्ति तेजी से आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किय गया। वह एक बार वापस मुडा और गौरा पछियाना मोड के पास मोटरसाइकिल स्लीप हो गई। जिस उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाही में संदिग्ध व्यक्ति बांय पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार हेतु भेजा गया। जिसने अपना नाम इसराइल उर्फ  बाबे पुत्र केतार अहमद निवासी नन्दरौली को0 बीकापुर जनपद अयोध्या बताया ।

पकड़ा गया आरोपी कोतवाली बीकापुर का हिस्ट्रीशीटर है। अयोध्या, सुल्तानपुर तथा अमेठी जिले में इस पर कुल 22 मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी इसराइल के पास एक अदद तमन्चा 315 बोर व कारतूस, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद हुए है। आरोपी का प्राथमिक उपचार सीएचसी रमवाकला में होने के उपरान्त जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version