◆ विजेता तथा उपविजेता टीमों को एमएलसी ने किया सम्मानित
अयोध्या। भरतकुंड के एमजेएस पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. हरिओम पाण्डेय रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिताओं की शुरूआत किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी की 25, वालीबॉल की 18 तथा रस्साकसी की 16 टीमों ने भाग लिया।
