मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर विकास खण्ड के फायर स्टेशन मिल्कीपुर के पास मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमे 289 जोड़ों ने सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे तथा दो मुश्लिम जोड़ो ने भी निकाह कबूल किया। अतिथियों ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद, उपहार व प्रमाण पत्र भेंट किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मिल्कीपुर विकास खण्ड के 163, हैरिंगटनगंज के 120 व अमानीगंज के 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व संचालन अरुण कुमार द्विवेदी ने किया।
रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि गरीब पिता को अपनी बेटियों के विवाह के लिए अपने खेत, पैतृक संपत्ति, फसलो की उपज को साहूकारों के हाथ बेचना पड़ता था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह शुरुआत करके गरीब पिता को परेशानियों से मुक्ति दिलाने का कार्य भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि गरीब बेटियो की शादी में भी अच्छी व्यवस्था, अच्छा भोजन व अच्छे उपहार की परिकल्पना साकार हो इसी मनसा से योगी की सरकार ने सामूहिक विवाह जैसी महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की, जिसका लाभ आज समाज मे गरीब परिवारों को मिल रहा है।
पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा ने कहा कि समाज मे विधवा विवाह, बाल विवाह जैसी कुरीतियां थी जो धीरे-धीरे समाप्त हुई। दहेज के लिए बेटियां मारी व जलाई जाती थी धन का अभाव होने से शादियां नही हो पाती थी, भाजपा सरकार उन सभी गरीब परिवारों के साथ खड़ी है। आज प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपए नगद व 10 हजार का उपहार भेंट किया जाता है। इस योजना का सर्वाधिक लाभ समाज के दलित, पिछड़ों वंचितों को मिल रहा है।
विवाह बंधन में बंधे सभी जोड़ो को भगवानदीन मेमोरियल चिरंजीव चेरीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट अयोध्या एवं एनवायरमेंट सेवा संस्थान परसपुर सथरा द्वारा सभी नवदम्पतियों को अमरूद का पौधा भेंट किया गया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मिल्कीपुर विनय कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी महेंद्र देव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, प्रभारी बीडीओ मिल्कीपुर अखिलेश गुप्ता, हैरिंगटनगंज अखिलेश मिश्रा, एडीओ समाज कल्याण मिल्कीपुर शशांक चतुर्वेदी, हैरिंगटनगंज ऊषा शर्मा, भाजपा नेता राम सजीवन मिश्र, अजय तिवारी, अशोक मिश्र, बब्लू पासी, अरुण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।