अयोध्या। भवदीय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरूवात माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मोंटू पटेल अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली थे। कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मोंटू पटेल ने कहा कि हम सभी फार्मेसी के शिक्षक गण छात्र व छात्राएं मतदान जागरूकता को व्यापक रूप से फैलने के लिए एकत्रित हुए हैं। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि देशहित में सभी परिवार के सदस्यों, आस पास के लोगों का मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट पंजीकरण को लेकर समस्याएं प्रकाश में आती रहती है जिसके लिये फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम लगातार लगातार प्रयास कर रही है जिससे का फार्मासिस्ट का पंजीकरण, नवीनीकरण, स्थानान्तरण आदि की प्रक्रियाओं को जल्दी ही बेहद सुगम सरल कर दिया जाएगा ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में वेद प्रकाश जी मालवीय मिशन ने कहा कि इस सभा में आये बहुत से छात्र व छात्राएँ पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। ऐसे छात्र जरूर ही मतदान करें क्योंकि हम सबका दायित्व है कि देश के कि पर्व में अपनी सहभागिता करें।
अनुपम , प्रांत संगठन मंत्री ,भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि चुनाव एक देश का पर्व है जिसमें हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि कोई अपने मत का प्रयोग करने से वंचित न पाए। प्रो. विक्रमा प्रसाद पांडेय महानगर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर अयोध्या ने भी सभी से अपील करते हुए कहा कि देश की प्रगति में हम सबकी भागीदारी आवश्यक है। भारत युवकों का देश है युवक शक्ति का देश है और जहाँ पर युवा सशक्त होगा निश्चित ही वह देश सशक्त होगा ।
कार्यक्रम में फार्मेसी पाठ्यक्रम में संचालित हो रहे 56 संस्थाओं से शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।