Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मतदान से 90 मिनट पहले होगा मॉक पोल

मतदान से 90 मिनट पहले होगा मॉक पोल

0

◆ मतदान कर्मिक न राजनितिक चर्चा करें न कोई आतिथ्य स्वीकार करें- जिला निर्वाचन अधिकारी


अयोध्या । मतदान प्रात 7 बजे से प्रारम्भ होगा। मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। मॉक पोल समय से प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। मॉक पोल के बाद सीआरसी करके निर्धारित समय से मतदान प्रारम्भ कर दें। कोई भी मतदान कार्मिक या पीठासीन अधिकारी किसी भी स्थिति में कोई भी आतिथ्य स्वीकार न करे और कोई भी राजनैतिक चर्चा न करें। उक्त निर्देश पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों के साकेत महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण के प्रथम दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया।

उन्होंने बताया कि नियमानुसार पोलिंग एजेंट समय से नियुक्त कर लिए जाय। पोलिंग पार्टी की रवानगी जिस वाहन से होगी उसी वाहन से वापसी भी होगी। प्राइवेट वाहन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रदान न की जाए। सभी मतदान कार्मिक अपेक्षा के अनुरूप मर्यादित आचरण व्यवहार करें और अपने  मतदान केन्द्र पर अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर पेयजल और ओआरएस की व्यवस्था उपलब्ध होगी। मतदान कार्मिक एवं पीठासीन अधिकारी मतदान दिवस को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराऐं।

      इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम होने के उपरांत मतदाता वोटर कार्ड के अतिरिक्त 12 अन्य मान्य वैकल्पिक पहचान पत्रों को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एमपीएस ऐप को पीठासीन अधिकारी इंस्टॉल कर लें और उसे संचालित करने एवम् मतदान प्रतिशत फीडिंग की अच्छी जानकारी कर प्राप्त कर लें। मतदान दिवस पर ससमय मतदान प्रतिशत भरें।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने प्रशिक्षण के दौरान बताते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर पोलिंग एजेंट की नियुक्ति समय पर हो जाये तथा उनके बैठने के लिए उपयुक्त स्थल प्रदान किया जाय। प्रशिक्षण के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा साकेत महाविद्यालय में मतदान कार्यक्रमों के पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु बनाए गए मतदाता सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक भी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version