◆ सड़क मार्ग से 900 लोगों का जत्था पहुंचा है रामनगरी
अयोध्या। छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती के अवसर मालेगांव नासिक से करीब 900 लोग का जत्था महाराष्ट्र के विधानसभा प्रमुख मालेगांव नासिक सुनील अबा गायकवार की अगुवाई अयोध्या पहुँचा। जयंती के अवसर पर नव्य अयोध्या में बनी टेंट सिटी में सभी गाजे बाजे व ढोल नगाड़ो की धुन पर झूमते-नाचते दिखाई दिए। इस दौरान छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर आरती उतरी। इससे पूर्व सभी ने रामलला का दर्शन पूजन किया।
सुनील अबा गायकवार ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी की महाराज की जयंती राष्ट्रीय पर्व की तरह होनी चाहिए। उनकी जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाए। इसी को लेकर हम सभी महाराष्ट्र से अयोध्या नगरी जयंती मनाने के लिए यहां पर आए हुए हैं। 400 सालों का छत्रपति शिवाजी का जो अधूरा सपना था वह आज पूरा हुआ। हम सभी महाराष्ट्र से आकर प्रभु श्री राम से छत्रपति शिवाजी को मिलने के लिए आए हैं। छत्रपति शिवाजी की जयंती हम सभी धूमधाम से मना रहे हैं। उन्होंने कहा अयोध्या पहले आए हुए थे लेकिन अब अयोध्या बहुत ही सुंदर बन गई है।
इस अवसर पर चेतन बड़जाते, मदन बापू गायकवार, दीपक गायकवार, राजेंद सेलार, गुलाब पगारे, सोनू अस्सी, राकेश सिंदे, अनिल पगार, आदि लोग मौजूद रहे।