Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सैकड़ो अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सैकड़ो अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

0

◆ पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर लीक के समाचार को बताया अफवाह


अयोध्या। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक का समाचार सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से प्रदेश भर के अभ्यर्थी अब असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पेपर लीक की खबरों को अफवाह बताया है। एक्स पर पोस्ट किया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है। बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।


उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई मुन्ना भाईयो को गिरफ्तार भी किया। फिर भी सोशल मीडिया में परीक्षा का पेपर तीक का समाचार तेजी से वायरल होने लगा। इसी के चलते रामनगरी अयोध्या में परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों ने मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 साल से तैयारी करने के बाद आखिरकार एक बार भर्ती परीक्षा देने को मिली तो उसका भी पेपर वायरल हो गया। इसलिए प्रदेश सरकार से मांग है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा कराई जाए। अभ्यर्थियों ने रामनगरी अयोध्या के देवकाली से तिकोनिया पार्क तक मार्च निकाल कर जिला अधिकारी वा नगर विधायक को ज्ञापन सौपां।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version