अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित ‘प्रबंध विकास कार्यक्रम‘ के तहत प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। एमबीए विभागाध्यक्ष और वाणिज्य संकायायक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, एमएसएमई संयुक्त निदेशक विष्णु कुमार वर्मा एवं सहायक निदेशक अविनाश कुमार अपूर्व व अन्य की उपस्थिति में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और उद्यम एमएसएमई छोटे एवं मध्यम स्तर के व्यवसाय से जुड़ा है। इनका संचालन प्रबंधन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा किया जाता है। यह भारत के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि व्यापार प्रबंधन और उद्यमिता के क्षेत्र में निरंतर शिक्षा और कौशल आवश्यक है, ताकि बदलती हुई व्यावसायिक दुनिया में हम प्रतिस्पर्धी बन सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु कुमार वर्मा ने बताया कि छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत ही लाभकारी होते है। विद्यार्थियों में उद्यम बनने का सपना साकार होता हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर सिर्फ रोजगार ही पैदा नही करता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी सहायक होते है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश कुमार द्वारा किया गया। इस समारोह में डॉ. दीपा सिंह, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. रामजी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।