◆ प्रधानमंत्री के विजन और मुख्यमंत्री के संकल्पों को पूरा करने में जुटे हैं कर्मचारी
अयोध्या। टीबी मरीज खोजी अभियान के तहत सरकार व निजी चिकित्सक टीबी के रोगियों को खोजने में जुटे है। एक वर्ष पूरा होने से पहले ही लक्ष्य से भी अधिक टीबी मरीजों को ढूंढ निकाला है। खोजे गए रोगियों की दवा भी शुरू हो गई है। जिले मेंएक जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच में 7530 टीबी मरीजों को ढूंढने के लक्ष्य मिला था। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि इन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सीएचसी-पीएचसी पर कर्मचारी जुटे रहे। इस दौरान मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। नवम्बर माह में ही लक्ष्य के सापेक्ष 7596 मरीजों को ढूंढ निकाला गया।
टीबी यूनिट डीटीसी अयोध्या ने लक्ष्य से 4 गुना अधिक मराजों को चिन्हित किया है। 456 के सापेक्ष 1670 मरीजों को खोज निकाला है। यह लक्ष्य से 400 फीसदी अधिक है। पूराबाजार में 469 के सापेक्ष 956 मरीज, श्रीराम हॉस्पिटल में 301 के सापेक्ष 338 व यूपीएचसी जनौरा में 450 के सापेक्ष 1016 मरीज नोटिफाइड किया है। एक नवम्बर 2024 से नोटिफाइड होने वाले टीबी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत छह हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें पहली बार में तीन हजार व 84 दिन बाद अगली तीन हजार की राशि बैंक अकाउंट में आएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि मरीज खोजी अभियान को 31 दिसम्बर तक पूरा करना था। हमने समय से पहले ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इसमें निजी चिकित्सकों का भी बड़ा योगदान रहा। अभी वर्ष पूरा नहीं हुआ है। हमारा अभियान जारी है।