◆ मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित हो चुकी है ग्राम पंचायत पलिया लोहानी
◆ प्रदेश के तीन जनपदों से मात्र तीन ग्राम पंचायत को भ्रमण कार्यक्रम के लिए किया गया है चिन्हित
मिल्कीपुर, अयोध्या। उड़ीसा राज्य से पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का एक्सपोजर विजिट किए जाने हेतु अयोध्या जनपद के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया लोहानी का चयन किया गया है। इस संबंध में राजकुमार निदेशक व उपाध्यक्ष पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ की ओर से प्रदेश के तीन जनपदों सीतापुर लखनऊ एवं अयोध्या के जिला पंचायत राज अधिकारियों को पत्र भी प्रेषित कर दिया गया है आगामी 15 फरवरी को उड़ीसा प्रांत के पंचायत विभाग के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा एक्स्पोज़र विजिट किया जाएगा।
उड़ीसा राज्य से पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारियों का एक्सपोजर विजिट उत्तर प्रदेश में किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके तहत जनपद सीतापुर के विकासखंड मिश्रिख ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्मी एवं लखनऊ जनपद के विकासखंड मोहनलालगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर तथा अयोध्या जनपद स्थित है रिंगटोन गंज ब्लॉक से ग्राम पंचायत पलिया लोहानी को चुना गया है। उड़ीसा प्रांत के पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण कर किया जाएगा। उक्त भ्रमण कार्यक्रम आगामी 13 फरवरी से 16 फरवरी तक सुनिश्चित किया गया है। ग्राम पंचायत पलिया लोहानी के ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह उर्फ भोला सिंह ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि समूचे प्रदेश में केवल तीन ग्राम पंचायत को विकास के मॉडल गांव के रूप में माना गया है और दूसरे प्रांत के पंचायत प्रतिनिधि तथा अधिकारी गांव में कराए गए विकास कार्यों का जायजा लेंगे और उससे सीख भी प्राप्त कर अपने प्रदेश में मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का काम करेंगे।