मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निमड़ी पूरे पिलाई गांव के बाहर धर्मेंद्र नाथ चौबे के व्यक्तिगत नलकूप के बगल स्थित खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम को भेज कर घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि विवाहिता की मौत का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मृतका के भाई अमरेश यादव पुत्र कंधई निवासी बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बहन आरती देवी की शादी कई निमड़ी पूरे बक्शी गांव निवासी राजित राम के साथ हुई थी। जिसके बाद बहन ने दो बच्चों को जन्म भी दिया है। महिला का पति राजित राम रोजी रोजगार के चक्कर में बाहर शहर में रहता है। जिसके बाद से उनकी बहन को निमड़ी पूरे पिलाई गांव निवासी डॉ बाबूराम यादव पुत्र राम भवन यादव ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और विगत एक साल से कोर्ट मैरिज करने का आश्वासन दे रहा था। डॉ बाबूराम यादव द्वारा जब कोर्ट मैरिज करने से इनकार किया गया तो, बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया। इनायतनगर थाने की वरिष्ठ उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त पाण्डेय ने बताया कि भाई की तहरीर पर डॉ बाबूराम यादव के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।