Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सिंथेटिक ड्रग की अवैध फैक्ट्री के संचालन का हुआ खुलासा

सिंथेटिक ड्रग की अवैध फैक्ट्री के संचालन का हुआ खुलासा

0
ayodhya samachar

◆  एसटीएफ व एएनटीएफ महाराष्ट्र की टीम ने संयुक्त अभियान में पाई सफलता


◆ स्थानीय पुलिस को नहीं लगी इस आपरेशन की भनक


अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में स्थित एक सिंथेटिक ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ महाराष्ट्र की टीम ने यहां छापेमारी किया है। जिसमें सिंथेटिक ड्रग्स मेफेड्रान व इसे बनाने का केमिकल व उपकरण को बरामद किया गया है। मामले में दो की गिरफ्तारी भी हुई है।

                  पूरे आपरेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं लग पायी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे में दर्ज मुकदमें में वहां की एनएनटीफ टीम को रौनाही में अभियुक्त के सिंथेटिक ड्रग के निर्माण की जानकारी मिली। जिसके बाद वहां टीम ने यूपी एसटीएफ से सम्पर्क किया। जिसके बाद दोनो टीमों ने रौनाही स्थित एक रेडिमेड की दुकान पर संयुक्त रुप से छापा मारा। जिसमें मौके से मो. कयूम निवासी सद्दाम का पुरवा, मजरे भिटौरा थाना रौनाही तथा बिपिन बाबू लाल पटेल निवासी थाना बीजापुर गुजरात को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कैमिकल व मादक पदार्थ बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड के लिए कचहरी लाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version