Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या निर्माण कार्य के भुगतान के लिए पूर्व प्रधान ने दिया धरना

निर्माण कार्य के भुगतान के लिए पूर्व प्रधान ने दिया धरना

0

◆ खण्ड विकास अधिकारी के आश्वासन पर समाप्त किया धरना


अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज की ग्रामसभा जमुआ के पूर्व प्रधान ने पूर्व में कराए गए कार्य का भुगतान न कराने पर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए सोमवार को विकास खण्ड पर धरना पर बैठ गए। खण्ड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद शाम को धरना समाप्त किया।

      ग्राम सभा जमुआ में पंचायत भवन का निर्माण हुआ था जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। बाल गोविंद के अनुसार पंचायत भवन निर्माण के भुगतान के लिए उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी से कई बार कहा लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। निर्माण कार्य का भुगतान न होता देख सोमवार को पूर्व प्रधान बाल गोविंद अपने समर्थकों के साथ खण्ड विकास अधिकारी हैरिंग्टनगंज के कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए। शाम होते होते विकास खण्ड के कर्मचारियों एवं खण्ड विकास अधिकारी के हाथपांव फूलने लगे उसके बाद खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र ने पूर्व प्रधान से आकर वार्ता की और शीघ्र ही भुगतान कराने का आश्वाशन दिया उसके बाद पूर्व प्रधान ने धरना समाप्त किया।

     भुगतान कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी ने पूर्व प्रधान बालगोविंद से प्रार्थना पत्र देने को कहा जिसके संबंध में बाल गोविंद द्वारा खण्ड विकास अधिकारी समेत ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, सहायक विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र देते हुए अवगत कराया गया है कि पूर्व में पंचायत भवन निर्माण कार्य  पंद्रहवां केंद्रीय वित्त के अनटाइड फण्ड से बनी है। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि उक्त मद में धनराशि उपलब्ध होने पर  प्राथमिकता पर नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version