अयोध्या। भगवान भरत की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड में चल रहे 10 दिवसीय नन्दीग्राम महोत्सव में सातवें दिन 21 कुण्डलीय कुंड की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जगत गुरु रामानुजाचार्य जी महाराज ने आये हुए भक्तों श्रद्धालुओं को भगवान राम और भरत के चरित्र का रसपान कराया। भगवान राम की कथा सुनाई और भरत जी के सादगी एवम भाई प्रेम का चरित्र चित्रण किया।
नंदीग्राम महोत्सव कार्यक्रम के सातवे दिन स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विजेता राज माधव के बच्चों को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार दूसरे पर सस्वती शिशु मंदिर भदरसा के बच्चों को 3100 रुपये का पुरस्कार एवम तीसरे स्थान पर रहे 2 स्कूलों के बच्चों को 1100 ,1100 की इनाम राशि दी गयी। स्कूल के बच्चों की प्रतियोगिता भजन गायन एवम डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे 4 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था।
वही बनारस राजघराने से चल कर आये बाल कलाकार राम कृष्ण लगभग 10 वर्ष तबला बजाने वाली बच्चियां राधा कृष्ण उम्र लगभग 8 वर्ष और राधे कृष्ण बच्ची उम्र लगभग 6 वर्ष ने तबला और हारमोनियम बजा कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बनारस के दो सगे भाई अंतरराष्ट्रीय भजन गायक नंदन और बन्दन ने भजनों की झड़ी लगा दी और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया वही कार्यक्रम में भोजपुरी गायक कर्म चंद्र देहाती ,गायिका चंदा और सीतापुर विस्वा के कलाकर जो राधे कृष्ण की जोड़ी में भजनों पर नृत्य कर चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम के दौरान महंत परमात्मा दास, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, गुड्डू सोनी, रमाकांत पांडेय, सूर्यकांत पांडेय, थाना प्रभारी पूराकलंदर देवेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज भदरसा कमलेश साहनी, सिपाही विपिन सिंह ,गैरी क्रिस्टन ,सोहेल सिंह ,दरोगा आलोक श्रीवास्तव मौजूद रहे।