Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जनपद में धनतेरश पर गुलजार हुए बाजार लोगों ने जमकर की खरीददारी

जनपद में धनतेरश पर गुलजार हुए बाजार लोगों ने जमकर की खरीददारी

0

अंबेडकर नगर। मंगलवार को जिले में धनतेरस का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक बाजारों में भीड़ उमड़ी रही और लोगों ने विभिन्न सामानों की जमकर खरीदारी की। विभिन्न वाहनों के शो रूम,बर्तन, सर्राफा, इलेक्ट्रिक सहित अन्य दुकानों में लोगों की भारी भीड़ रही। लोगों ने श्रीलक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और खील-खिलौने और दीए भी खरीदे।

मां लक्ष्मी की कृपा धनतेरस पर कारोबारियों पर जमकर बरसी। शगुन के रूप में खरीदारी करने को दुकानों पर सुबह से रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। खासकर ऑटो मोबाइल सेक्टर, बर्तन और सर्राफा की दुकानों पर अच्छा कारोबार हुआ। लोगों ने मनपसंद कपड़े, वाहन, व अन्य उपहार की खरीदारी की। दुपहिया वाहनों के शोरूम में ग्राहकों की जबर्दस्त भीड़ रही। एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर लगभग 2 अरब रुपए का कारोबार हुआ है। जनपद में 20 से 25 करोड़ रुपए का व्यापार ऑटो सेक्टर में, मोबाइल में दो करोड़, बर्तन व्यवसाय लगभग एक करोड़, ज्वैलरी व्यवसाय लगभग पांच करोड़ रुपए, इलेक्ट्रानिक व्यवसाय में लगभग एक करोड़, कपड़ा व्यवसाय लगभग एक करोड़, घरेलू सामान व प्रतिमा लगभग पांच करोड़ रुपए, मोटारसाइकिल लगभग 6 करोड़ रुपए, टैक्टर लगभग पांच करोड़ रुपए, कृषि कार्य के सामान लगभग तीन करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है। अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित गीता हुंडई के शोरूम के मैनेजर वेद चतुर्वेदी ने बताया कि 26 कारों की बिक्री हुई हुई है। विगत वर्ष 24 कार की बुकिंग थी। कार में क्रेटा की मांग अधिक है। अलग-अलग कार की खरीद पर 65 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक की छूट का ऑफर है।


बाजारों में रही जमकर भीड़


धनतेरस पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। ग्रामीणांचल से नगर की बाजारों में लोगों की भीड़ देर शाम तक खरीदारी में लगी रही। जिला मुख्यालय स्थित शहजादपुर बाजार में कपड़े, आभूषण, बर्तन और वाहनों के शोरूमों में खरीदारों का तांता लगा रहा। लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार सोने. चांदी के सिक्कों के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों व आभूषणों की जमकर खरीदारी की। कपड़े की दुकानों पर भी नन्हे-मुन्नों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने जमकर खरीदारी किया। पहले नवरात्र, करवा चौथ और अब धनतेरस ने बाजार को काफी ताकत दी है। सराफा व्यवसायियों ने बताया कि चांदी के सिक्के, मूर्तियां, सोने के आभूषण आदि की धनतेरश पर ठीक-ठाक बिक्री हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version