अयोध्या। जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को` खाद्य सामग्री उचित दर पर व गुणवत्ता पूर्ण प्राप्त हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारी लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे एवं दुकानों का निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने जनपद में आमजनमानस, खाद्य कारोबारकर्ताओं तथा शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों को खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता, साफ सफाई एवं खान पान की स्वस्थ आदतों के बारें में बैठक, गोष्ठी तथा सचल खाद्य प्रयोगशाला आदि के माध्यम से जागरूक किया जाने का निर्देश दिया। शासन के आदेश के अनुपालन में जनपद में बेसिक शिक्षा, आबकारी, खाद्य एवं रसद, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा उपायुक्त आदि विभागों के सहयोग से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अनुज्ञप्ति व पंजीकरण प्राप्त करना, समिति द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थो एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्या छाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक रणनीति तैयार कर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किया जाना, खाद्य पदार्थो एवं औषधि में मिलावट और अधोमानक के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों को प्रचारित एवं प्रसारित किया जाना, न्याय निर्णायक अधिकारी के न्यायालय द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली हेतु आर0सी0 आदि के माध्यम से वसूली सुनिश्चित कराया जाना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यो में पारदर्शिता उत्तरदायित्व एवं एकरूपता लाने के लिए स्टेक होल्डर्स एवं जनसामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन, खाद्य पदार्थो एवं औषधियों में मिलावट आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।