अयोध्या। निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए अयोध्या में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महापौर, नगर निगम अयोध्या के नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष का जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महापौर के नामांकन को संचालित नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया तथा रिटर्निंग अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।
