Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

0

अयोध्या। निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए अयोध्या में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महापौर, नगर निगम अयोध्या के नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष का जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महापौर के नामांकन को संचालित नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया तथा रिटर्निंग अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।



निरीक्षण के दौरान डीएम नितीश कुमार ने बताया कि नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। आज 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 24 अप्रैल तक चलेगी। जो 11ः00 बजे से शाम 3ः00 बजे तक प्रतिदिन चलेगी। और अभी लोग फॉर्म खरीद रहे हैं।अयोध्या जनपद में एक नगर निगम, एक नगर पालिका व 6 नगर पंचायत है, कुल 169 वार्ड, 169 मतदान केंद्र है 467 मतदान स्थल है. सभी जगह हमारी व्यवस्था हो पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट व 47 सेक्टों मजिस्ट्रेट सभी की ड्यूटी लगाई है। सभी अपने क्षेत्रों का दौरा का कर है। नामांकन से तो पुलिस बल भी मौजूद है।बता दे कि 499742 मतदाता मतदान करेंगे औऱ जनपद में 54 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र,अयोध्या नगर निगम में 60 वार्ड है। नगर निगम में ईवीएम व नगर पालिका नगर पंचायतों में मतपत्रों से मतदान होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version