अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा लू-प्रकोप से बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ संबंधित सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया और कहां की जिला चिकित्सालय में एक वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चार-चार बेड मरीजों के लिए आरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि 108/ 102 एवं अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय रहे, कोविड-19 की दृष्टि गत सामाजिक दूरी, साबुन एवं पानी की उपलब्धता एवं समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जन जागरूकता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य जगहों पर पोस्टर/बैनर के माध्यम से लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि यात्रियों के लिए लू प्रकोप बचाव के लिए बस स्टैंड पर छाया और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और बैनर /पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित रहे एवं दवाओं का भंडारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अन्य विभागों को भी हिदायत दिया कि संबंधित विभाग जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वह शत प्रतिशत जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की जन समस्या उत्पन्न ना होने पाए।
इसके उपरांत अपर जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ से निपटने हेतु स्टेरिंग कमेटी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई एवं संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम की स्थापना, नाव की उपलब्धता, बीमारियों से निपटने के लिए दवा संबंधित समस्त व्यवस्था आदि समय से दुरुस्त होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान बैठक में अपर उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।