अयोध्या। प्रदेश की पांचवी नैट लैब राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज अयोध्या में विकसित की गई है। एचआईवी, हेपेटाईटिस बी व सी की सबसे सटीक जांच नैट लैब में होती है। अन्य लैब की तुलना में इसकी रिपोर्ट 50 गुना ज्यादा विश्वसनीय मानी जाती है। नेट लैब में प्रयोग होने वाली मशीन कालेज के ब्लड बैंक में लगी है। मशीन की लागत करीब पांच करोड़ आयी है। अब मरीजों को नैट लैब टेस्टेड रक्त मिलेगा।
अन्य लैब की तुलना में 50 गुना अधिक विश्वसनीय व जल्द रिजेल्ट की सुविधा देती है नैट लैब
मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डा. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक जांच में 90 से लेकर 180 दिन में एचआईवी, हेपेटाईटिस बी व सी की पूरी जांच रिपोर्ट आती है। जिसमें ब्लड लेने के बाद तुरंत उसके संक्रमित होने का पता नहीं चलता है। नैट लैब की मशीन दो से पांच दिन में रिजेल्ट दे देती है। जो अन्य लैब की तुलना में 50 गुना अधिक विश्वसनीय होती है।
ब्लड बैंक में लगाई गई है नैट लैब
उन्होंने बताया कि अब मेडिकल कालेज में मरीजों को नैट लैब टेस्टेड रक्त मिल रहा है। जिसमें मेडिकल कालेज के मरीजों को नियमानुसार निःशुल्क व बाहरी मरीजों को शुल्क देने के बाद यह ब्लड उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में नैट लैब विकसित करने के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। एक कम्पनी के माध्यम से मशीन ब्लड बैंक में लगवाया गया है। जिससे यहां अब नैट लैब टेस्टेड रक्त मरीजों को दिया जा रहा है।