Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कौशलपुरी कालोनी के टंकी वाले पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, निरीक्षण में जिलाधिकारी...

कौशलपुरी कालोनी के टंकी वाले पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, निरीक्षण में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

0

अयोध्या। कौशलपुरी कालोनी स्थित टंकी वाले पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पार्क में साफ-सफाई तथा झाड़ियों की छटाई की जाएगी। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी ने कौशलपुरी वार्ड के निरीक्षण में इसके निर्देश दिए। सौंदर्यीकरण में पार्कों में बेंच, बच्चों के लिए झूले जिम एवं पथ वे एवं सोलर लाइट लगाए जाने के भी निर्देश दिए गए। जिससे नगरवासी स्मार्ट पार्कों की सुविधा का लाभ उठा सकें एवं बेहतर वातावरण प्राप्त हो सके। उन्होंने रोस्टरवार नियमित रूप से समस्त मोहल्लों में फॉगिंग कराए जाने के लिए कहा।

जिलाधिकारी के निरीक्षण में रायबरेली अंडरपास के बगल मंगलम ज्योति हॉस्पिटल के निकट सर्विस रोड एवं पक्के नाले के बीच में जलजमाव था। जिसे सक्शन मशीन से साफ करने को कहा। नाले की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से निगम संबंधी व्यवस्थाओं के निरीक्षण का निर्देश दिया। कहा कि लापरवाही बरतने वाले सफाई निरीक्षकों व अभियंताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version