बसखारी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र दौलतपुर महमूदपुर गांव में स्थित एक तालाब में एक व्यक्ति की डुब जाने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम बसखारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर महमूदपुर निवासी सुरेश कुमार(58) पुत्र गंगा राम शौच के लिए घर से बाहर गए थे।शौच के बाद पानी छुते समय सुरेश कुमार का पैर फिसल गया और तालाब में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में एक व्यक्ति के डुबकर मृत्यु की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।