अयोध्या। गुरूवार सांसद मेधा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का अयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा बाजार में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों छात्र- छात्राओं को सांसद लल्लू सिंह व आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता हमें सफलता के पथ पर अग्रसर करती है। प्रतियोगिता से हमें अपनी कमियों का पता चलता है। सांसद सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता प्रतिभावान छात्र-छात्रओं की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता से निरंतर और बेहतर करने का भाव मन में जाग्रत होता है। जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
इस दौरान अयोजित प्रतियोगिताओं में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रिया प्रथम, अश्विनी निषाद द्वितीय तथा करन यादव तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में आस्था पटेल प्रथम, अनमोल पाण्डेय द्वितीय, विवके मौर्या तृतीय कविता प्रतियोगिता में प्रिंसी प्रथम शनि द्वितीय व अंशिका गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में पिं्रसी प्रथम मोहित यादव द्वितीय तथा आराध्या पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। बाल संसद में प्रा. वि. पूरा बाजार प्रथम स्थान पर रहा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रा.वि पूरा बाजार प्रथम कस्तूरबा गांधी विद्यालय द्वितीय तथा पू.मा. विद्यालय पूरा बाजार तीसरे स्थान पर रहा है।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सहित संचालन समिति के सदस्य, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।