Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सोलह हजार दीपदान करके मां पद्मावती व वीरांगनाओं को मित्रमंत्र ने अर्पित...

सोलह हजार दीपदान करके मां पद्मावती व वीरांगनाओं को मित्रमंत्र ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0

अयोध्या। पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां पद्मावती व 16000 वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा के निर्देश पर अयोध्या में 16000 दीपों से दीपदान करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अमर शहीदकोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी शामिल हुई। इस दौरान पद्मावती व 16000 वीरांगनाओं की वीरता को नमन किया गया।
अयोध्या स्थित विमला भवन गेस्ट हाउस में बलिदान दिवस मनाया गया। अयोध्या में मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर व अपने- अपने भवनों में 16000 दीप प्रज्वलित किए। हिंदुस्तान के 15 राज्यों में और विश्व के कई देशों में मित्र मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा मां पद्मावती व 16 हजार वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं द्वारा हिंदुस्तान की संस्कृति ,इतिहास व सनातन धर्म को नष्ट करने का लगातार प्रयास किया गया था। इसी प्रकार 26 अगस्त 1303 में आक्रांता अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा राजा रतन सिंह जी को धोखे से शहीद करने के बाद जब उसने अपनी कुदृष्टि मां पद्मावती पर डालने का प्रयास किया। तब मां पद्मावती ने 16000 वीरांगनाओं के साथ अपने सनातन संस्कृति व सतीत्व धर्म की रक्षा के लिए जोहर कर अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। ऐसी मातृशक्ति को हम नमन करते हैं इस लिए मुख्यातिथि राममंदिर आंदोलन 1990 गोली कांड में शहीद हुए कोलकाता के राम कुमार कोठारी व शरद कुमार कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी को आमंत्रित किया गया था। मौके पर बंगाल प्रदेश से भाजपा महिला मोर्चा सचिव श्रीमती सीमा सिंह, लता सिंह, मालती सिंह, मीना सिंह, रीना सिंह तथा भाजपा नेता यश पाठक बाबा, आशुतोष तिवारी अनिल पांडे धर्मेंद्र गुप्ता शिव शर्मा, आकाश यादव,रवि विश्वकर्मा, रजत पांडे, ऋषभ पांडे, समर्थ ओझा,उत्कर्ष सिंह प्रखर, प्रिंस,सुनील पांडे,कैफ मोहम्मद आरिश, शिवम पांडे सुरेंद्र यादव, लवकुश चौरसिया, शिवम उपाध्याय मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version