मिल्कीपुर, अयोध्या। शनिवार को तहसील मिल्कीपुर के थाना कुमारगंज, खण्डासा, थाना कोतवाली इनायत नगर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। खण्डासा थाना में डिप्टी कलेक्टर राजीव रतन सिंह क्षेत्राधिकार आशीष निगम के साथ जन समस्याओं को सुना जहां पर सात मामले आए सभी मामले राजस्व से संबंधित रहे। एक का निस्तारण मौके पर किया गया। थाना कोतवाली इनायत नगर में तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता, दारोगा अनुराग पाठक के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना जहां पर 25 लोगों ने शिकायती पत्र दिया जिसमें से 18 राजस्व और सात पुलिस से संबंधित शिकायती दर्ज हुई। राजस्व से संबंधित दो मामलों को मौके पर निस्तारित किया गया। वहीं दूसरी ओर थाना कुमारगंज में नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद कुमार राय प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह के साथ जन शिकायतों को सुना आठ शिकायती पत्र आए जिसमे एक पुलिस और सात राजस्व विभाग से संबंधित रहे। थाना समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें राजस्व से संबंधित रहीं। अधिकारियों ने बताया की जिन शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर नही हो सका उन्हे निस्तारित करने के लिए मातहतों को गुणवत्तापूर्ण व समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है ।