अयोध्या। 2 सितम्बर को पुलिस एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल करने की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। जांच के दौरान पुलिस को पूरी घटना मन गढ़त व फर्जी निकली। भूमि विवाद में कब्जे के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से पूरी कहानी बनाई गई। फर्जी गोलीकांड का मास्टर माइंड हिस्ट्रीसीटर है। उसके उपर डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस की विवेचना में पाया कि सन्तोष सोनकर व कोमल सोनकर के मध्य मोहल्ला जलवानपुरा थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में स्थित 24 विस्वा जमीन के कब्जे को लेकर विवाद विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित है जिसमें सन्तोष सोनकर पक्ष की वैधानिकता पायी गयी । इसी भूमि पर कब्जा प्राप्त करने हेतु दबाव बनाने के उद्देश्य से लक्ष्मण निषाद उपरोक्त द्वारा अपने साथी अनिल गुप्ता के साथ मिलकर फर्जी घटना बनाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया । विवेचना से सम्पूर्ण घटना क्रम का अनावरण हुआ है तथा अभियुक्त के कब्जे से दो अदद तमंचा व एक अदद चाकू बरामद हुआ है । लक्ष्मण निषाद पुत्र स्व0 राम चन्दर जनपद के थाना कैण्ट व कोतवाली बीकापुर के प्रचलित दुराचारी है तथा इनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।