◆ कवियों की अभिव्यक्ति ने अटल की तस्वीरों को प्रदान की सजीवता
◆ जीआईसी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राजकीय इंटर कालेज में सांसद लल्लू सिंह द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां मनोभाव को कलात्मक रुप से प्रस्तुत करती अभिव्यक्ति ने अटल जी की तस्वीरों को सजीवता प्रदान कर दी। अटल जी को समर्पित इस कवि सम्मेलन में विख्यात कवियों ने काव्य को स्वर प्रदान किया तो भावनाओं का ज्वार पूरे परिवेश में उमड़ पड़ा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवि जमुना प्रसाद उपाध्याय व संचालन शिवओम अम्बर ने किया।
