बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली दुर्घटना बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 233 नाऊ नगर के करीब बीते रविवार दोपहर के समय हुई। जिसमें एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बताया र जाता है कि रविवार की दोपहर राम कुमार निषाद निवासी टड़वा ओझा की पत्नी कलावती देवी सड़क पार कर रही थी। इसी बीच एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ कर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए बसखारी सीएससी ले जाया गया। जहां पर उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।जबकि दूसरी घटना सोमवार की सुबह बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बढ़ियानी खुर्द के निकट हुई। जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह बसखारी थाना क्षेत्र के मकोईया निवासी रामकिशोर काम के सिलसिले में साइकिल से जा रहे थे।कि इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बढ़ियानी खुर्द के निकट एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही दुर्घटना के बाद कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार की सुबह हुई दुर्घटना के मामले में मृतक की पुत्री सोनम के प्रार्थना पत्र मुकदमा पंजीकृत कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।