बीकापुर, अयोध्या। तहसील सभागार बीकापुर में शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से 5 शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए एडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्पाट मेमो बनाते हुए समस्या का निस्तारण करें। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी से कड़े शब्दों में कहा कि प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा आठ तक की पुस्तक यदि पहुंच गई है तो ठीक हैं अन्यथा तत्काल पहुंचवाएं। खेवली गांव निवासी संतराम पुत्र जगलाल ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया है कि उनका राशन कार्ड पूर्व में बना हुआ था जो पिछले आठ माह पूर्व काट दिया गया है जबकि वह पात्र हैं । उन्होंने यह भी बताया है कि उनके द्वारा नया राशन कार्ड बनवाने के लिए तीन बार ऑनलाइन आवेदन किया गया किंतु सक्षम अधिकारी द्वारा बिना जांच किए ही आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने जांच करवाते हुए राशन कार्ड बनवाए जाने की मांग की है। संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी विकासधर दुबे , पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष, खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिह, तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार रामखेलावन सहित सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।