बीकापुर,अयोध्या । बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को बीकापुर तहसील में आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी विकास धर दूबे एवं सीओ पीयूष की मौजूदगी में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का अनावरण करके तथा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस दौरान सामुदायिक आधारित गतिविधियो के अन्तर्गत 5 गर्भवती महिलो की गोदभराई व 5 बच्चों का अन्न प्राशन कराया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पोषण रैली को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीडीपीओ तारुन द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स से पोषण स्तर में सुधार हेतु सही पोषण सम्बन्धी व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन आन्दोलन और सामुदायिक गतिविधयो का आयोजन कर पोषण पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष पोषण पखवाड़ा के लए थीम निर्धारित किया गया है। इस मौके पर सीडीपीओ तारुन सुनीता वर्मा, मुख्य सेविकाएं, आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों मौजूद रही।