अयोध्या। बुधवार को आईसीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें परमा अकादमी के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। परिणाम में हाईस्कूल के छात्र कृष्णा मिश्रा व स्वेच्छा पांडे पुत्री अविनाश चंद्र पांडे ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय प्रथम स्थान व अयोध्या जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। खुशबू ने हिंदी में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विषय वार ग्रेडिंग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में वैष्णवी मिश्रा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ अयोध्या जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कुमारी वैष्णवी ने पॉलिटिकल साइंस विषय (राजनीति शास्त्र विषय ) में 100 में 100 अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता हासिल किया
विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता ने बताया की सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है। संस्थान के निदेशक निदेशक डॉक्टर सुधीर कुमार राय ने सभी छात्र-छात्राओं के उत्तर उत्तर प्रगति और प्रतिस्पर्धा पर खुशी जताई। मौके पर कोऑर्डिनेटर वत्सल राय एवं संजय श्रीवास्तव पूजा सिंह, संध्या मिश्रा, हनुमंत, संदीप, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।