◆ बाल विवाह के खिलाफ दिलाई शपथ, लोगों से की जागरूकता की अपील
अयोध्या। सर्किट हाउस में मंगलवार को आयोजित महिला जनसुनवाई में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही के सामने महिलाओं की समस्याओं की झड़ी लग गई। कुल 38 प्रकरण सामने आए, जिनमें से 18 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया, जबकि 20 मामलों को संबंधित विभागों को निर्देशित कर समाधान हेतु भेजा गया। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, मारपीट, पुलिस दुर्व्यवहार, संपत्ति विवाद, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर विषयों पर महिलाएं अपनी पीड़ा लेकर पहुंचीं। ऋतु शाही ने प्रत्येक पीड़िता की बात गंभीरता से सुनी और तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के बाद ऋतु शाही ने बताया कि सरकार द्वारा 5 मई तक बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई और अपील की गई कि समाज में इस कुप्रथा को जड़ से मिटाने में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।
कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष, थानाध्यक्ष आशा शुक्ला, और कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में आए शिकायतकर्ता व उनके परिजन आयोग की सक्रियता से संतुष्ट नजर आए।