Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सैकड़ो लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

सैकड़ो लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

0
भाजपा का ध्वज देकर सदस्यता दिलाते महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव व विधायक वेद गुप्ता

◆ सपा के जिला सचिव, सहित अल्पसंख्यक समुदाय व समाजसेवी संगठनों के दर्जनों ने ग्रहण की सदस्यता


अयोध्या। विभिन्न पार्टीयों तथा समाजसेवी संगठनों, अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों सहित सैकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी कार्यालय सहादतगंज में महानगर के मंडलों के लोगों को महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह तथा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने तथा जिले की विधानसभा के लोगों को जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी तथा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने पार्टी का ध्वज तथा पट्टिका पहना कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

अयोध्या महानगर में इं अनिल मिश्र, बैंक मैनेजर देवेन्द्र तनेजा, व्यापारी सुमित माखेजा, हरीश लखमानी, अमित गोयल, पंकज रवेत्रापाल, इमरान खान, समाज सेवी प्रवीण दूबे, रोजी खान, बेला देवी, लक्ष्मी, अल्पसंख्यक समुदाय के इमरान खां, रमजान, सबरेज मिर्जा, लारैब जमीर, मिसम अब्बास, मिर्जाशुजा हसन, जुगवान अली, फैधी अब्बास, मो. रफी, सैयद अरदश अली, सफाअत खान, अतहर अली, चांद अली, फैसल खान, जावेद खान, जावेद खान, नफीस राझी, नसीम अख्तर, नदीम, साबिर हुसैन, अजली वारिस, मो. मुरशिद, सद्दाम खान, सुरैया, मो. इरशाद सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।

भाजपा का ध्वज देकर सदस्यता दिलाते जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह

अयोध्या जिले में सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व सचिव लाल चंद्र चौरसिया, प्रधान कुलदीप निषाद, हरिप्रसाद निषाद, समाजसेवी सुरेश निषाद, संतोष कुमार गुप्ता, राजू शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सबका साथ सबका विकास करते हुए सबका विश्वास हासिल करने के पथ पर अग्र्रसर हो रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता में उत्साह का माहौल है। महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सभी के सहयोग पार्टी की विचार धारा और मजबूत होगी।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश की यह विकास यात्रा प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है। मोदी और योगी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। सभी का पार्टी में स्वागत है।

जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा सरकार के सुशासन, गरीब कल्याण, दृढ़, इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास निहित है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में देश ने अभूतपूर्व विकास देखा है। योजनाओं की श्रंखलाओं से अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाया गया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद लाल चंन्द्र चौरसिया ने कहा मोदी तथा योगी की नीतियों से प्रभावित होकर अपने सर्मथकों के साथ सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करूंगा।

इस दौरान महानगर ज्वाइनिंग कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशफाक हुसैन, जिलाध्यक्ष आसिफ अंसारी, महामंत्री सुरैया बेगम ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक तिलकराम मौर्या, अनुराग त्रिपाठी, शैलेन्द्र कोरी, दिवाकर सिंह, प्रतीक श्रीवास्वत, बब्लू मिश्रा तथा जिले के कार्यक्रम में कमला शंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम त्यागी, नीरज श्रीवास्तव रिंकू, भरत श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version