Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बाजार में चटकीला हुआ होली का रंग, दुकानों पर खरीददारों की भीड़

बाजार में चटकीला हुआ होली का रंग, दुकानों पर खरीददारों की भीड़

0

◆ होली पटाखों से लेकर इलेक्ट्रानिक पिचकारी की धूम


◆ हर्बल रंग और गुलाल बन रहे हैं खरीददारों की पसंद


अयोध्या। होली के नजदीक आते ही बाजार गुलजार हो गए हैं। मुख्य बाजारों से लेकर ग्रामीणांचल की बाजारों में रंग, गुलाल, पिचकारी, पापड़ सहित अन्य वस्तुओं के स्टॉल सज गए है। चौक में खरीददारों भीड़ उमड़ रही है। रंगबिरंगी पिचकारियों, गुब्बारों व मुखौटों से सजी दुकानों पर अभिभावकों के साथ बच्चे अपनी-अपनी पसंद के सामान खरीद रहे हैं। इस बार बाजार में बिक रहे पटाखों में गुलाल लोगों को काफी पसंद आ रहे है। कोल्ड अनार जिसे जलाने के बाद 30 सेकेण्ड से 1 मिनट तक गुलाल हवा में फैल जाता है। जिसकी कीमत 120 रूपये से लेकर 560 रूपये तक है। गुलाल सिलेण्डर भी लोगों खूब पसंद आ रहे है। खरीददारों का रूझान इस बार हर्बल कलर तथा गुलाल पर ज्यादा है। इलेक्ट्रानिक पिचकारी भी बच्चों को पंसद बन रही है।


बच्चों को पसंद आ रही है इलेक्ट्रानिक पिचकारी


चौक के एक दुकानदार ने बताया कि इस बार बच्चों को टैंक वाली पिचकारी खूब पसंद आ रही है। जिसकी कीमत 200 से 500 के बीच है। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक पिचकारी पंसद की जा रही है। जिसकी कीमत 1500 रूपये से प्रारम्भ है। लोगों सुविधा के अनुसार पिचकारियां खरीद रहे हैं।


अरारोट से बने गुलाल बन रहे है पंसद


इस बार बाजार में 6 से सात प्रकार के गुलाल उपलब्ध है। सबसे ज्यादा मांग अरारोट से बने हुए गुलाल की है। इसकी कीमत 200 रूपये प्रति कि.ग्रा. के लगभग है। सबसे सस्ता गुलाल 70 से 80 रूपये प्रति किलो बिक रहा है।


पापड़ चिप्स की भी हो रही है खरीददारी


चौक में खरीददारों द्वारा पापड़ चिप्स की भी जमकर खरीदारी की जा रही है। यहां आलू का पापड़ लगभग 250 रूपये प्रति किग्रा, साबूदाना 200, चावल का 120 तथा आलू का चिप्स 140 रूपये प्रति किग्रा बिक रहा है। कुटीर उद्योगों द्वारा बनाने गए पापड़, चिप्स की अच्छी डिमांड है। ब्रांडेड कम्पनी के पापड़ की कीमत इनसे कुछ ज्यादा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version