जलालपुर अम्बेडकर नगर। होली पर्व पर मिलावट को लेकर सक्रिय खाद्य सुरक्षा टीम को नगर जलालपुर में व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। घन्टो विरोध व नारेबाजी के बीच टीम को बिना जांच व सेम्पल के बैरंग वापस लौटना पड़ा। सोमवार को जिले से जलालपुर आयी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न दुकानों की सैम्पलिंग लेना शुरू किया और टीम जैसे ही नगर के मैदा आटा समेत अन्य किराना सामग्री के थोक विक्रेता दिलीप की दुकान पर पहुंची और सेम्पल लिया तो सूचना पर वहां उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गये और खाद्य टीम की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। टीम दुकान से निकल कर रामलीला मैदान के मुख्य गेट पर पहुंची तो व्यापारियों ने टीम को घेर लिया और घन्टे भर से अधिक टीम को रोके रखा और व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने व्यापारियों को समझा बुझा कर शांत किया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जलालपुर चन्द्र प्रकाश वर्मा व आलापुर आदर्श प्रसाद शामिल रहे। जब कि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आनंद जायसवाल,देवेश मिश्र ,रिन्नू गुप्ता, रमेश,संदीप कुमार,कुलदीप समेत अन्य व्यापारियों ने मांग रखी कि सिर्फ त्योहार पर ही टीम सक्रिय होती है व छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न होता है।