Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जीएम उत्तर रेलवे ने किया स्टेशनों का निरीक्षण, यात्रियों से किया संवाद

जीएम उत्तर रेलवे ने किया स्टेशनों का निरीक्षण, यात्रियों से किया संवाद

0

◆ आस्था स्पेशल ट्रेनों से रोजाना हजारों की संख्या में राम भक्त पहुंच रहे हैं अयोध्या


अयोध्या। रामलला के दर्शन के लिए रोजाना आने वाली आस्था ट्रेनों से देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे है। यहां यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के लिए शोभन चौधरी उ.रे. के महाप्रबंधक, अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने यात्री सुविधाओं को देखा। आस्था स्पेशल ट्रेनों से आने वाले राम भक्तों से बात कर जानकारी हासिल किया।

जीएम रेलवे ने अयोध्या कैंट स्टेशन सहित अन्य निकटवर्ती स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, प्रबंधन तथा परिचालन की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सालारपुर स्टेशन पर पहुंचकर यात्री होल्डिंग एरिया, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पैनल रूम, यात्री सुविधा स्थल एवं संरक्षित गाड़ी संचालन की व्यवस्थाओं को देखा। अयोध्या कैंट स्टेशन पर महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, आने जाने वाले यात्रियों हेतु अलग अलग बनाए गए होल्डिंग एरिया तथा स्टेशन पर यात्रियों के सुगम आवागमन की व्यवस्था को देखा। आस्था स्पेशल नई दिल्ली-अयोध्या कैंट के यात्रियों से संवाद करते हुए उनके अयोध्या की यात्रा संबंधी अनुभवों को साझा किया। दर्शननगर स्टेशन पर महाप्रबंधक यात्री सुविधाओं एवं गाड़ी परिचालन की नीतियों को देखा।

अयोध्या धाम जं. स्टेशन पर उन्होंने आस्था कमांड सेंटर, एकीकृत कमांड सेंटर, भोजन कक्ष, यात्री यातायात प्रबंधन, यात्री सुविधा संबंधी स्थल, स्वच्छता, यात्री सहायता कार्यप्रणाली, रेल संचालन पद्धति, होल्डिंग एरिया, सुरक्षा एवं संरक्षा व्यवस्था, टिकटिंग प्रणाली सहित अन्य उपलब्ध सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं की विधिवत जानकारी प्राप्त की।

महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान दिव्यांग यात्रियों, वृद्धजनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बीमार यात्रियों की हर संभव सहायता पर अधिक से अधिक ध्यान देते हुए कार्य करने की बात का निर्देश दिया। इस निरीक्षण में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण, आईआरसीटीसी के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version