अयोध्या। आस्था स्पेशल रेलगाड़ियां से देश के विभिन्न कोनों से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। रामलला के दर्शन की आस लेकर अयोध्या पहुंचे रामभक्तों के रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उनके जय श्री राम की जय-घोष से पूरा परिवेश राम मय हो जाता है। कुछ श्रद्धालु ढ़ोल मंजीरों के साथ रामधुन गाते स्टेशन से निकलते हुए परिवेश में आस्था और भक्ति का संचार करते हैं। कोई अयोध्या पहुंचते ही यही की धरती को प्रणाम करता है। अपने-अपने तरीके से रामलला के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित करते है।आने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों को अयोध्या धाम के आस-पास के स्टेशनों पर भी रोका जा रहा है।
बुधवार को तीन आस्था स्पेशल ट्रेन सलारपुर स्टेशन पहुंची। महाराष्ट्र आस्था ट्रेन सुबह 8ः50 पर तेलंगाना से भोर में 3ः15 पर व गुजरात से रात्रि 1ः20 सलारपुर स्टेशन पहुंची। जहां पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। तथा बसों द्वारा टेंट सिटी तथा वहां से राम लला के दर्शन के लिए भेजा गया। बिहार व मध्य प्रदेश से आई आस्था स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को हनुमान गुफा टेंट सिटी व नव्य अयोध्या टेंट सिटी भेजा गया। राम भक्तों का स्वागत करने वालों में अंकुर सिंह, इं रणवीर सिंह, वीर सिंह काका सहित अन्य लोग मौजूद थे।