Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सपा कार्यालय पर मनाई गई गांधी जयंती

सपा कार्यालय पर मनाई गई गांधी जयंती

0

अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिला अध्यक्ष परसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी, एक ऐसा नाम जो दुनियाभर में अपने दृढ़ निश्चय, सत्य के लिए अटल-अडिग और अंहिसा के रास्ते पर चलकर विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है. उनके जीवन में कई ऊतार-चढ़ाव आए, उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन को घूटने टेकने पर मजूबर कर दिया था ।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा की शास्त्री जी सादगी के प्रतीक थे और उनके प्रसिद्ध जय जवान, जय किसान नारे ने अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करते हुए देश का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव ने कहा कि आज दो महान विभूतियों का जन्मदिन है जिन्होंने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया, आज उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।

इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव , रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान, महानगर अध्यक्ष महिला सभा अर्पणा जयसवाल, सचिव जगननाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, ऋतुराज सिंह, सुनील तिवारी, अक्षत श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, सूर्यभान यादव, जय प्रकाश यादव, बलराम यादव, बबिता श्रीवास्तव,अभय दिवेदी, बब्बन प्रधान, प्रदीप यादव, अखिलेश चतुर्वेदी, इत्यादि लोग मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version