अयोध्या। पलक वोमन एंड चाइल्ड डेवलपमेन्ट सोसायटी के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अयोध्या के तुलसी नगर पूरे हुसैन खाँ निकट लिम्का फैक्टरी के पास किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी से विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह शामिल हुए जिन्होंने बजरंगबली की प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इ
स शिविर में लखनऊ से आए हुए डॉक्टरों की टीम और स्थानीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को देखा गया। शिविर में प्रमुख रूप से शिशु रोग,हृदय रोग,नेत्र स्वास आदि रोगों से सम्बंधित जानकारियां दी गई।वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने बताया कि जिस प्रकार सरकार चिकित्सा स्वास्थ्य की तरफ इतना ध्यान दे रही है उसी के साथ-साथ बहुत सारी संस्थाएं भी सरकार के साथ मिलकर एक और एक ग्यारह की भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम की संयोजक एवं पलक वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रबंधक रश्मि वर्मा ने कहा कि आज लखनऊ और अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रमुख डॉक्टरों के द्वारा लोगों की जांच कर उनको निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में अपने स्वास्थ्य के प्रति लोग कम जागरूक होते हैं जिससे छोटी-छोटी बीमारियों के बारे में उनको कम जानकारियां होती हैं जिसके लिए हम ऐसे शिविर का आयोजन करते रहते हैं जिससे उनको स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां लगातार मिलती रहे। इस शिविर में डॉ0 रमेश वर्मा, अनिल कुमार शर्मा, डॉ0 त्रिलोकी यादव ,अनुराग श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद गुप्ता, डॉ0 अर्जुन सिंह, रविंद्र पटेल, इंदर वर्मा, डॉ0 नरेंद्र बहादुर सिंह,डॉ0आर०के० सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।