मिल्कीपुर, अयोध्या। मंगलवार को मिल्कीपुर ब्लाक सभागार में उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)दया शंकर मिश्र “दयालु”ने पीएम पोषण योजनान्तर्गत विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का एक दिवसीय “नवीन पोषण प्रशिक्षण फिल्म” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आई हुई माताओं, बहनों मो प्रणाम करता हूं। माँ अन्नपूर्णा देवी काशी में रहती है प्रधानमंत्री वहीं से सांसद है।
एक माँ जो घर मे बच्चो को जन्म देती है, एक माँ विद्यालय में बच्चों को आहार देती है। माँ अन्नपूर्णा ने भगवान शंकर को भोजन दिया। उसी तरह विद्यालय के बच्चों को आप सब भोजन कराती हैं। भोजन में स्वच्छता बड़ा विषय है कोरोना के समय मे लोगो ने हाथ मिलाना छोड़कर भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए हाथ जोड़ कर नमस्कार शुरू किया। भाजपा सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की योजना चलाई लोग आज बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने भेज रहे है। आप सभी रसोइया बहनों का दिसंबर तक मानदेय भेज दिया गया है। मानदेय बढ़ाने पर सरकार कार्य कर रही है। सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए स्टेशनरी, ड्रेस,जूता मोजा तक की व्यवस्था की, जिसका नतीजा है कि आज सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या करोड़ो में है। 80 करोड़ को मुफ्त अनाज,चार करोड़ लोगों को छत, 41 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया गया जिससे गरीब का इलाज भी संभव हुआ। पहले लोग दिल्ली लखनऊ में सचिवालय को जानते थे भाजपा सरकार ने ग्राम सचिवालय के सपने को साकार किया। बारात घर, हर घर शौचालय, खेल के लिए गांवों में स्टेडियम, अन्त्येष्टि स्थल की व्यवस्था दी। मिल्कीपुर में उप चुनाव होने जा रहा है आप सभी के सहयोग से कमल खिले यही अपेक्षा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अशोक मिश्र,अजय तिवारी,अर्जुन सिंह,राना तिवारी,इंचार्ज खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव ,सहायक लेखाकार रवि सिंह,मुकेश सिंह रसोइया संघ की अध्यक्ष कन्यावती वर्मा के साथ सैकड़ो रसोइया मौजूद रहीं।