मिल्कीपुर, अयोध्या। बाल विकास परियोजना मिल्कीपुर द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना मिल्कीपुर हैरिग्टनगंज तथा अमानीगंज की 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर प्रियंका दुबे ने बताया कि यह प्रशिक्षण दिनांक 9 जनवरी तक चलेगा जिसमें आंगनबाड़ी कार्यत्रियो को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं पढ़ाई , प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा ,बच्चों एवं माताओ के पोषण और आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के विषय में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा की आवश्यकता पर चर्चा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पॉलिसी, शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार नवचेतना, आधारशिला पर प्रशिक्षित किया गया । उमाया फाउंडेशन के आदित्य द्वारा दिव्यांग बच्चों के समावेशी विकास पर प्रशिक्षण देते हुए विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सेविका विभा सिंह ,संगीता वर्मा ,आरती रावत , मधु रानी उपस्थित रहीं।