अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों में से 5330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 90670, द्वितीय पाली में 25448, तृतीय पाली में 21826 के सापे़क्ष क्रमशः 4323, 641 व 366 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकॉम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 137944 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 5330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 62286 छात्र व 75658 छात्राओं में से 3600 छात्र एवं 1730 छात्राएं अनुपस्थित रही। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।