Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तिहतर करोड़ की लागत से महानगर की पांच सड़कों का होगा निर्माण

तिहतर करोड़ की लागत से महानगर की पांच सड़कों का होगा निर्माण

0

◆ महापौर व नगर आयुक्त ने किया शिलान्यास


अयोध्या। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेपलवमेन्ट के तहत पांच सड़कों के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने किया गया। अटल नगर वार्ड में सिविल लाइन में चुंगी चौराहे से टीवी टावर तक, सैनिक कल्याण भवन जिला पंचायत आफिस स्टेट बैक तिराहा, एसएसपी आवास डीएम आफिस से होते हुए मोदहा चौराहा तक, पं दीनदयाल नगर वार्ड में भीखापुर में चौराहे से पुलिया तक, डीएम आवास से बी के अग्रवाल के मकान से होते हुए गुरू गोविन्द चैराहा रोड तक कुल पांच सडकों दो पैकेज में 43.52 करोड़ एवं 29.91 करोड़ कुल 73.43 करोड़ से सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। सुदृढ़ीकरण में उपरगामी विद्युत लाइन को भूमिगत किया जायेगा। एचडीपीई डक्ट निर्माण, वाटर लाइन, स्ट्रीट लाइट कैरिज वे, फुटपाथ का निर्माण आदि कार्य प्रस्तावित है।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या विश्व की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी है, इसकी गरिमा के अनुरूप अयोध्या निरन्तर विकास पथ पर अग्रसर है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति के साथ साथ उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाये, यही हम सभी का उददेश्य है। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि सीएम ग्रिड शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में पांच मार्गों के विकास कार्य की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, उपसभापति जयनरायन सिंह, बृजेन्द्र सिह, अनुज दास, विश्वजीत यादव, पुनीत ओझा, आस्था गुप्ता, अमित जायसवाल, राजेश पटेल नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version