Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या कोषागार पेंशनर हेल्प डेस्क में आनलाइन आवेदन करने की सुविधा

कोषागार पेंशनर हेल्प डेस्क में आनलाइन आवेदन करने की सुविधा

0
ayodhya samachar

अयोध्या। शासन द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश के समस्त कोषागारों में कोषागार पेंशनर हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या ममता सिंह ने बताया कि कोषागार अयोध्या से सम्बंधित पेंशनरों के किसी भी प्रकार की समस्या तथा शिकायत के लिए कोषागार पेंशनर हेल्प डेस्क में दिशा निर्देशों के अनुसार आनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि सरकारी सेवकों के लिए पंडित दीनदयाल कैशलेश चिकित्सा योजनान्तर्गत त्वरित पंजीकरण की व्यवस्था में आनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक अभिलेखों/सूचनाओं की सूची, सरकारी सेवक/सेवानिवृत्त सरकारी सेवक तथा उनके आश्रित परिजनों के आधार कार्ड, सरकारी सेवक/सेवानिवृत्त सरकारी सेवक का आधार लिंक मोबाइल नम्बर, पात्र लाभार्थी की फोटो, ऐसे दिव्यांग जो पूर्ण रूप से आजीवन सरकारी सेवक/सेवानिवृत्त सरकारी सेवक पर आश्रित हो, विकलांगता प्रमाण पत्र सम्बंधित डी0डी0ओ0/टी0ओ0 कोड (अयोध्या कोषागार संख्या 4900), सरकारी सेवक/सेवानिवृत्त सरकारी सेवक का पे-वैण्ड लेबल करना अनिवार्य है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों में लाभार्थी पहचान तथा कैशलेश उपचार की व्यवस्था हेतु स्टेट हेल्थ कार्ड में अंकित पी0एस0जे0वाई आई0डी0 की सहायता से लाभार्थी का आनलाइन सत्यापन, लाभार्थी के पे-लेबल/पे-वैण्ड के आधार पर सामान्य, सेमी प्राइवेट वार्ड की सुविधाए उपलब्ध। पोर्टल पे बेनीफिसरी बेरीफिकेशन सर्टीफिकेट डाउनलोड करने का प्रावधान है जिसमें लाभार्थी के वर्ड इनटेटमेंट के साथ ही लाभार्थी के सत्यापन हेतु फोटो सहित अन्य विवरण अंकित होते है, सम्बद्व निजी चिकित्सालयों में विभिन्न बीमारियों के कैशलेश उपचार हेतु निर्धारित पैकेज का प्रावधान है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version