Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित

0

अयोध्या। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला प्रशासन अयोध्या के तत्वावधान में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को 21 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के रुप में मनाया गया। जिसमें जनपद के प्रचलित 03 खेलों कबड्डी, एथलेटिक्स, तथा वॉलीबाल की प्रतियोगिताये आयोजित करायी गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा अपने सम्बोधन में सीमित संसाधनों में मेजर ध्यानचन्द्र द्वारा प्राप्त की गयी विशिष्ट, महान एवं गौरवान्वित करने वाली उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा उनसे व विभिन्न विधाओं के आदर्श खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर पूर्ण लगनशीलता एवं मनोयोग से उपस्थित खिलाड़ियों को अपने अपने चयनित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर एवं विधा में अच्छे एवं आदर्श खिलाड़ी से खेल की बारीकियों को सीख लें। यदि आप हार रहे हो तो अपनी कमियों को जाने पहचाने तथा नियमित कठिन परिश्रम कर कमियों को दूर करें साथ जीतने वाले खिलाड़ी की भी खूबियों से सीख लें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में ईष्या एवं जलन का कोई स्थान नही होता है। स्वस्थ प्रतियोगिता, खेल के लिये बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भी अपने अनुभवों एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आज खेल दिवस पर प्रण लें कि उपलब्ध संसाधनों से नियमित अभ्यास और मेहनत से अच्छा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेडियम के समस्त खेल विधाओं के कोच को और मेहनत करने तथा खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिये।
खेल दिवस के अवसर पर 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में डाभासेमर स्टेडियम अयोध्या की टीम विजेता एवं जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या की टीम उप विजेता रही। विजेता/उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
उपरोक्त के साथ ही जनपद के 08 प्रचलित खेलों (साईकिलिंग-2, एथलेटिक्स-4, कबड्डी-2, जूडो-4, हॉकी-4, बैडमिन्टन-1 भारोत्तोलन-2, तलवारबाजी-2) के कुल 21 खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरुप खेल उपकरण/खेल किट/जूता मोजा आदि का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अतिरिक्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अयोध्या एवं सचिव जिला ओलम्पिक संघ अयोध्या, के साथ ही स्टेडियम के समस्त प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version